*श्रावण मास के सोमवार को 35 यूनिट रक्त एकत्रित*
बरगढ़ जिले के बरपाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्रिंडोला गांव के बाबा सिद्धेश्वर शिव पीठ में निष्ठा परिवार और मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा संयुक्त रूप से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । उक्त शिविर को पीपली पाली के उग्रसेन भोई ने उद्घाटन कर पहली बार स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में बुर्ला ब्लड बैंक द्वारा कुल 35 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। जिसमें निष्ठा परिवार के देवासीस नंद, उपाध्यक्ष क्षीरोद साहू, सलाहकार अश्विनी त्रिपाठी, खगेश्वर साहू, चित्रा प्रधान,झसकेटन साहू, विद्याधर भोई, प्रधान आकाश, महिला शाखा त्रिपुरा सुहुला, सुतपा गड़तीया, रंजीता महाना सहित अन्य सदस्यों ने उपस्थित रहकर शिविर का संचालन किया।
Tags
BARGARH NEWS
Good Coverage
ReplyDelete