*सूर्य देवता की आकृति वाला तोरण गेट का उद्घाटन*
बरगढ़ में विभिन्न समुदायों के लोग निवास करते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए आज रिज़र्व चौक बरगढ़ प्रवेश द्वार पर सूर्य देवता की आकृति वाला एक स्थायी तोरण (द्वार) विधायक अश्विनी षडंगी द्वारा उद्घाटित किया गया। यह तोरण न केवल धनु यात्रा की शोभा को बढ़ाएगा, बल्कि बिहारी समुदाय के लोगों के लिए भी एक स्मरणीय स्थल बनेगा। ज्ञात हो कि इस चौक के निकट बिहारी समुदाय की ओर से छठ पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं जिसको ध्यान में रखकर यह तोरण द्वार का निर्माण किया गया है।विधायक अश्विनी षडंगी ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इस चौक परिसर को और भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
Tags
BARGARH NEWS