*ए.ई.एम. इंग्लिश मीडियम स्कूल ने धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव*
बरगढ़ गंगाधर नगर स्थित ए.ई.एम. इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बरगढ़ लोकसभा सांसद प्रदीप पुरोहित और बरगढ़ विधायक अश्विनी कुमार षडंगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।सांसद प्रदीप पुरोहित ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया, वहीं विधायक ने सभी के लिए सहज, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन डॉ. जसबीर सिंह ने की और प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्र ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। ट्रस्टी मनोरंजन मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सब जूनियर वर्ग में आराध्या साहू, जूनियर वर्ग में शुभलक्ष्मी दीप और सीनियर वर्ग में शिल्पी कुमारी शाह को ‘श्रेष्ठ कृति छात्र’ के रूप में चुना गया तथा प्रत्येक को 2100/- रुपए का चेक प्रदान किया गया। छात्र साई अमन को ओलंपियाड परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए 7500 रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संतोष साहू के निर्देशन में प्रस्तुत नाटक ‘सूटींग चालिछे’ को दर्शकों ने खूब सराहा और यह विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
Tags
BARGARH NEWS