मारवाड़ी समाज द्वारा दीपावली उत्सव की तिथियों की घोषणा
शहर के मारवाड़ी समाज की एक विशेष बैठक का आयोजन श्री मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में समाजसेवी श्री जयप्रकाश लाठ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में समाज के प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्यों, पंडितों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सर्व सम्मति से आगामी 31 अक्टूबर को दीपावली उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण तिथियों की भी घोषणा की गई:
धनतेरस: 29 अक्टूबर
रूप चौदस: 30 अक्टूबर
दीपावली: 31 अक्टूबर
गोवर्धन पूजा: 2 नवंबर
भाई दूज: 3 नवंबर
गोपाष्टमी: 9 नवंबर
आंवला नवमी: 10 नवंबर
इस निर्णय का स्वागत समाज के सभी वर्गों द्वारा किया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से पंडित विनोद शर्मा, पंडित शिवकुमार शर्मा, पंडित रामकुमार मिश्र, पंडित उमेश कुमार मिश्र, पंडित दीपक शर्मा, पंडित आशीष कुमार निर्मल शर्मा, पंडित कृष्णा शर्मा,पंडित दुर्गा प्रसाद पंडा, पंडित मोहन शर्मा, पंडित महेश मिश्रा, पंडित प्रहलाद शर्मा और पंडित दुर्गा शर्मा उपस्थित थे।
AD :
मारवाड़ी समाज की ओर से जयप्रकाश लाठ, ओम प्रकाश सांवडिया, किशोर अग्रवाल, प्रेम सांवडिया, पवन अग्रवाल, कैलाश चौधरी, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, घनश्याम श्यामपुरिया, रमेश सांवडिया, किशोर अग्रवाल, सजन हेतमपुरिया,किशन लाल अग्रवाल (पत्रकार)और अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष सुमन सांवडिया की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया।