*बरगढ़ लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क मधुमेह परीक्षण*
बरगढ़ लायंस क्लब ऑफ बरगढ़ द्वारा शहर के मुख्य मार्ग तथा थाना चौक में निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 से अधिक लोगों का मधुमेह परीक्षण किया गया।उक्त कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष लायन सुभाष अग्रवाल,जोन चेयरपर्सन लायन किशन लाल अग्रवाल, लायन प्रवीण जैन, लायन अशोक अग्रवाल, लायन दीपक बलोदिया, प्रांजल धानुका, मल्लिकार्जुन राव, अमरजीत सिंह, राज किशोर पाणिग्रही, पंकज दास, प्रदीप तायल ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। राज पाथो क्लिनिक के टेक्नीशियन ने सहयोग कर इस शिविर को सफल बनाया।लायंस क्लब के सचिव अभय कुमार भोई ने बताया की हर महीने इस तरह के शिविर आयोजित किया जाएगा।
Tags
BARGARH NEWS