*अशोक अग्रवाल ने एक सौ यूनिट से अधिक रक्तदान कर बनाया रिकॉर्ड*
बरगढ़ शहर के समाजसेवी और टैक्स अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने अब तक 100 यूनिट से अधिक रक्तदान करके एक अनोखा रिकॉर्ड स्थापित किया है। 19 वर्ष की आयु से ही रक्तदान करने का सिलसिला शुरू करने वाले अशोक अग्रवाल ने बताया कि उनका पहला रक्तदान 1982 में एक मरीज की हालत देखकर किया था। जो गंभीर रूप से बीमार था। इस रक्तदान के बाद ही उनके मन में रक्तदान की महत्ता को लेकर एक नई जागरूकता आई, और तब से उन्होंने तय किया कि वह समय-समय पर रक्तदान करेंगे। ताकि रक्त की कमी को दूर किया जा सके और जरूरतमंदों की मदद की जा सके।अशोक अग्रवाल ने आगे बताया कि वह हर तीन महीने में रक्तदान करते हैं। और इसके साथ ही समाजसेवी संस्थाओं जैसे आम ओड़ीसा, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, अग्रवाल महासभा, मारवाड़ी सम्मेलन, युवा मंच, निष्ठा परिवार आदि में भी निरंतर रक्तदान करते आ रहे हैं। उनकी इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें इंडिया रेड क्रॉस सम्मान से पंचायत कॉलेज बरगढ़ और अमृत कुटुंब के द्वारा सम्मानित किया गया है। इसके अलावा कई अन्य संस्थाओं ने भी उनके रक्तदान कार्य की सराहना कर सम्मानित किया जा चुका है।
अशोक अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से जो मानसिक शांति और संतोष मिलता है, वह किसी अन्य सुकून से अधिक मूल्यवान है। उनके योगदान से समाज में रक्तदान की महत्ता को लेकर जागरूकता बढ़ी है और वे निरंतर ऐसे कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते रहेंगे।
Tags
BARGARH NEWS