*श्री श्याम धाम भटली में नववर्ष भजन संध्या का भव्य आयोजन*
बरगढ़ श्री श्याम धाम भटली जो अपनी आध्यात्मिक महत्ता और भव्यता के लिए प्रसिद्ध है। इस वर्ष नववर्ष का स्वागत एक विशेष भजन संध्या के माध्यम से किया जाएगा। आयोजन 31 दिसंबर को शाम 7 बजे से आरंभ होगा।कार्यक्रम की शुरुआत संध्या आरती से होगी, जिसके पश्चात भव्य दरबार में श्री श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार, 56 भोग और अखंड ज्योत प्रज्वलन किया जाएगा। इसके बाद भारत के सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी मधुर वाणी से भजनों की गंगा प्रवाहित करेंगे। इस आयोजन में विशाल सैली, बीसी अरोरा, अनिल रजनीश, माही पोरवाल और शशि म्यूजिकल ग्रुप जैसे ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।नव वर्ष के स्वागत के लिए मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। रंग-बिरंगे रोशनी और आकर्षक सजावट से मंदिर की आभा देखते बनेगी। मंदिर समिति का कहना है कि यह कार्यक्रम देर रात तक चलेगा और भक्तगण भजनों के माध्यम से नववर्ष का स्वागत करेंगे।नव वर्ष 1 जनवरी को विशेष आयोजन सुबह 9 बजे से मंदिर परिसर में स्वास्थ्य और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सभी भक्तों को मंदिर समिति ने आमंत्रित किया है।
मंदिर समिति ने अधिक से अधिक भक्तों से इस भजन संध्या और नववर्ष के अन्य आयोजनों में शामिल होने का आग्रह किया है। इस आयोजन में शामिल होकर भक्तगण न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करेंगे बल्कि नववर्ष का स्वागत भी भक्तिमय माहौल में कर सकेंगे।
Tags
BHATLI NEWS