*श्री श्याम धाम भटली में नववर्ष पर त्रि-दिवसीय भव्य आयोजन, हजारों भक्तों का उमड़ा सैलाब*
बरगढ़। भारत के अद्वितीय एवं चमत्कारी धामों में शामिल श्री श्याम धाम भटली में नववर्ष के शुभ अवसर पर आयोजित त्रि-दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का भव्य समागम देखने को मिला। यह पावन धाम बाबा श्याम के बाल्य रूप के लिए पूरे देश में विशेष पहचान रखता है, जहां बाबा अपने भक्तों की सच्चे मन से की गई हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।
नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित यह धार्मिक आयोजन 30 दिसंबर को पुत्रदा एकादशी के पावन अवसर से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में बाबा श्याम का भव्य पंडाल सुसज्जित किया गया। कार्यक्रम में भारत के सुप्रसिद्ध भजन गायक परविंदर पलक (हरियाणा) एवं राधिका शर्मा (राजनांदगांव) ने अपनी मधुर वाणी से बाबा के दरबार में भजनों की अमृत वर्षा की। देर रात तक चले भजन संध्या में भक्त बाबा श्याम की भक्ति में पूरी तरह रम गए और भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए। इस भव्य आयोजन का दायित्व भटली के बंसल परिवार द्वारा निभाया गया। बंसल परिवार के तत्वावधान में कार्यक्रम एवं व्यवस्थाएं अत्यंत सुंदर और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुईं। एकादशी के अवसर पर प्रस्तुत भावपूर्ण एवं मधुर भजनों ने भक्तों को ऐसा बांधा कि वे स्वयं को थिरकने से रोक नहीं पाए। देर रात्रि आरती के पश्चात एकादशी महोत्सव का कार्यक्रम विश्राम पर पहुंचा।
31 दिसंबर को मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया। वर्ष 2025 की विदाई एवं नववर्ष 2026 के स्वागत के अवसर पर भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा श्याम की अखंड ज्योत के साथ भजनों की अविरल धारा प्रवाहित होती रही। भजन गायकों में प्रियंका गुप्ता (हैदराबाद), अभिषेक नामा (जयपुर) एवं शीतल पांडे (दिल्ली) ने अपने सुमधुर भजनों से भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। ठीक नववर्ष के आगमन के क्षण में अनेक श्रद्धालुओं द्वारा केक का प्रसाद अर्पित किया गया, वहीं आतिशबाजी की रोशनी से पूरा भटली धाम जगमगा उठा।एक जनवरी को प्रातः 6 बजे से ही मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन कर स्वयं को सौभाग्यशाली माना। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति द्वारा बेरीकेटिंग की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न हो सकी। साथ ही मंदिर समिति की ओर से भक्तों के लिए प्रातः नाश्ता एवं दोपहर में प्रसाद की उत्तम व्यवस्था की गई थी।
मंदिर कमेटी के सचिव शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस त्रि-दिवसीय आयोजन के दौरान भारत के अनेक राज्यों से हजारों श्रद्धालु भटली धाम पहुंचे। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं और मंदिर समिति का एकमात्र उद्देश्य यही रहता है कि बाहर से आने वाला हर श्रद्धालु प्रसन्नचित्त होकर बाबा के दरबार से लौटे।
कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से किया गया। मंदिर समिति के सभी सदस्य हर व्यवस्था में तत्पर एवं सक्रिय नजर आए। संपूर्ण आयोजन भक्तिभाव, श्रद्धा और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ, जिससे श्री श्याम धाम भटली की आध्यात्मिक गरिमा और भी अधिक बढ़ गई।
Tags
BHATLI NEWS