*कार्तिक मेले पर भटली धाम में सजेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार*
*लाखों भक्त करेंगे बाबा श्याम का दीदार*
बरगढ़ श्री श्याम प्रभु भटली वाले का श्री श्याम जन्मोत्सव व कार्तिक मेला आगामी देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को बड़े ही धूमधाम से पालन किया जाएगा। इसके लिए मंदिर कमेटी की ओर से अनेक समितियां का गठन कर रूपरेखा पर कार्य शुरू कर दिया है। भक्तों को बाबा श्याम के दर्शन हेतु किसी तरह की कोई तकलीफ नही हो इसके लिए स्पेशल बेरीकेट की व्यवस्था किया जा रहा है। इसके साथ ही भजन पंडाल में करीब एक साथ 20 हजार भक्त बैठ सके इस पर भी मंदिर कमेटी पूर्ण रूप से ध्यान दे रही है। श्री श्याम प्रभु भटली वाले का कार्तिक मेले की अवसर पर भारत के अनेक प्रांत से भक्तगण भटली धाम पहुंचकर बाबा श्याम की पूजा अर्चना करते हैं एवं अपने परिवार के दुखों का निवारण हेतु बाबा श्याम को निशान अर्पित करते हैं।
निशान यात्रा बरगढ़ स्वयं सिद्धा भवन से एकादशी की सुबह 3 बजे से भक्तगण रंग बिरंगे निशान लेकर 17 किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा करते हुए भक्त बाबा श्री श्याम के भटली धाम पहुंचकर निशान अर्पित करेंगे। मंदिर को कोलकाता के कारीगरों द्वारा मनमोहन फूलों से सजाया जा रहा है।इसके साथ ही भजन पंडाल को भी बाहर के कारीगरों द्वारा नया रूप देने की कोशिश की जा रही है। श्री श्याम प्रभु भटली वाले का पूरे भारत में एक ऐसा रूप है यह रूप अन्य कहीं मंदिर में नहीं है । भटली नरेश बाबा श्याम को बाल्य रूप से जाना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत के युद्ध के समय बाबा श्याम से शीश का दान मांगा था तब से भगवान श्री कृष्ण ने अपने नाम के साथ पूजे जाने का वचन देते हुए कहा था कि कलियुग में हारे हुए व्यक्तियों के सहारा बनोगे। उस दिन से बाबा श्याम हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा कहलाने लगा। भारत के अनेक जगहों पर इन्हें शीश के दानी के नाम से भी जाना जाता है।आगामी देवउठनी एकादशी पर बाबा श्याम का कार्तिक मेला व जन्मोत्सव श्री श्याम बिहारी मंदिर समिति द्वारा महा समारोह के साथ पालन किया जाएगा ।प्रातः मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा बाबा श्याम को निशान अर्पित, भजन कीर्तन का समारोह एवं मंगल पाठ, शाम 7 बजे भव्य पंडाल में अलौकिक शृंगार, 56 भोग अर्पित,अखंड ज्योत प्रज्वलित कर भारत के सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजनामृत वर्षा किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से हर महेंद्र सिंह रोमी, रश्मि शर्मा व आदर्श दाधीच अपनी मधुर वाणी से भक्तों को भाव विभोर करेंगे।
Tags
BHATLI NEWS