*श्याम परिवार ने श्रद्धेय स्व. सत्य भामा देवी सुल्तानिया को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि*
बरगढ़: श्री श्याम जगत के वरिष्ठ श्याम भक्त परम श्रद्धेय स्व श्रीनिवास जी सुल्तानिया तथा अनोखा श्री श्याम मंदिर,संबलपुर के अध्यक्ष मिंटू अग्रवाल की माताजी सत्य भामा देवी सुल्तानिया (संबलपुर) के निधन पर श्री श्याम परिवार बरगढ़ द्वारा श्याम संदेश कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता श्याम परिवार के अध्यक्ष श्री किशन लाल अग्रवाल ने की। इस शोक सभा में श्याम परिवार के सदस्यों ने स्व. सत्य भामा देवी सुल्तानिया को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्याम परिवार के दामोदर अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अनिल जोशी, बजरंग अग्रवाल,पंडित विनोद शर्मा ,राकेश झावर, विनीत खंडेलवाल, अनूप अग्रवाल, कैलाश जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सभा के अंत में स्व. सत्य भामा देवी सुल्तानिया के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई और उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Tags
Sambalpur News