*बरगढ़ जिला स्तरीय सुरभि उत्सव का आयोजन*
बरगढ़ जिला शिक्षा कार्यालय और समग्र शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय बीजू पटनायक टाउन हॉल में जिला स्तरीय "सुरभि" बाल प्रतिभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति कान्त साहू ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी राधाकांत छत्री ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरगढ़ लोकसभा सांसद प्रदीप पुरोहित ने उपस्थित होकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। सम्मानित अतिथि के रूप में आताबीरा विधायक निहार महानंद, जिला परिषद अध्यक्ष मानिनि भोई, नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना माझी, बरगढ़ बी ईओ सुरेंद्र साहू, भटली बी ईओ सरोज भूए व जॉर्ज हाई स्कूल की प्रधान शिक्षिका शाश्वती दास प्रमुख रूप से उपस्थित थे।उक्त कार्यक्रम में 12 ब्लॉकों से 450 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया। पीएम पोषण चित्रकला प्रतियोगिता में बिंदिया राणा और चांदिनी शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्बलेश्वरी उच्च विद्यालय, अंबापाली ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने की जानकारी दी।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डी ईओ श्री छत्री ने की। एडीएम मधु चंदा साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति कान्त साहू और विभिन्न ब्लॉकों के बीईओ ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान शिक्षकों गोविंद सेठ और रीना प्रधान ने कार्यक्रम का संचालन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सरकारी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने किया। अंत में भेडन बी ईओ मछिंद्र मल्लिक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
Tags
BARGARH NEWS