*तालमेंड़ा पंचायत कार्यालय में रक्तदान शिविर*
बरगढ़ आंचलिक जनकल्याण भिन्नख्याम संगठन द्वारा भेड़न के सभापति बसंत कुमार भोई के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन तालमेंडा पंचायत कार्यालय में किया गया। इस शिविर में 22 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप से पावर ऑफ दिव्यांग संगठन बरगढ़ के सभापति श्याम सुंदर अग्रवाल, उप सभापति अशोक अग्रवाल व संपादक मेघनाद साहू थे।सम्मानित अतिथियों के रूप में अरूपा प्रधान और डॉक्टर माझी उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन में संगठन के चक्रमणि भोई, दीपक कुमार भोई, सुरेंद्र पटेल, ध्युबलेश्वर बघारती, तारिणी सुना, फिरोज चिरागुना, सांत्वना मेहर, लक्ष्मी मेहर, प्रमोद मेहर, कुनि कुंदई, सुरभी मेहर, वीर किशोर बाडी, सुमंत प्रधान, मनोज छुरिया सहित तालमेंड़ा पंचायत कार्यालय के सरपंच समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Tags
BARGARH NEWS