*ओडिशा अभिभावक महासंघ ने सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की*
बरगढ़ ओडिशा अभिभावक महासंघ ने नगर पालिका के कार्य निर्वाही अधिकारी हर प्रसाद भोई से मुलाकात कर लेंगु मिश्र चौक से लेकर नए जीरा ब्रिज तक मुख्य मार्ग से अतिक्रमण व सड़क अवरोध को हटाने के लिए उच्च न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग पत्र कार्य निर्वाही अधिकारी को सौंपते हुए अदालत के आदेश के तहत निष्पक्ष तरीके से सड़क के अतिक्रमण को हटाने की अपील की है। इस दौरान महासंघ के जिला अध्यक्ष बिमल कुमार दास, सारथी मेहर, वाल्मीकि षड़ंगी, बलिष्ठ दुर्गा, मामराज स्वाई, गोपीनाथ साहू, जटाधारी प्रधान, संजीव मेहर, अमीय दास और नव चौहान समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे। उच्च न्यायालय ने नगर पालिका बरगढ़ को सड़क अतिक्रमण हटाने का अधिकार देने के बाद यह अपील की है। जिससे बरगढ़ मेन रोड़ अतिक्रमण मुक्त हो सके और आम जनता को इसका लाभ मिल सके।
Tags
BARGARH NEWS