*बरगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर*
बरगढ़ शहर में आज ईद-उल-फितर का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। बूढ़े बच्चे नौजवान सभी नए नए कपडे पहनकर ईदगाह के लिए अपने घरों से रवाना होकर ईदगाह पहुंचे। जिला पाल कार्यलय के नजदीक ईदगाह मे नमाज़ अदा किया गया ।ईदगाह में मुस्लिम समाज लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दिया। मुस्लिम समाज के लोगों के लिए ईद उल-फितर एक बड़ा त्योहार है, जहां लोग एक महीने तक रोजा रख कर अल्लाह की इबादत की। इस वर्ष रोजा 2 मार्च से शुरू होकर 30 को चांद दिखने के बाद रोजा खत्म हुआ और ईद की नमाज हुई।आज सुबह ईदगाह में ईद की नमाज बरगढ़ जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद किस्मत अली रिज़वी ने पढ़ाई एवं बरगढ़ वासियों समेत देश दुनिया के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी। बरगढ़ सुन्नी बरेलवी जामा मस्जिद के सदर शेख असगर, सचिव मोहम्मद निज़ाम, मोहम्मद नइम, मोहम्मद विक्की, शेख नज्जो, मोहम्मद नईम, शेख नसीमुद्दीन, गुलाम गौस, गुलाम रसूल, मोहम्मद असकालनी, शेख जफ़र, शेख सबदर, शेख मुर्तुजा, मोहम्मद अलादिन, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद जमीर,
मोहम्मद जियाउल. मोहम्मद असलम, नासिर ख़ान, सहित अनेक कमिटी के लोग मौजूद रहे और सभी मुस्लिम भाई एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक़ दी। मुस्लिम समाज की ओर से सभी देशवासियों को ईद की मुबारक दिया गया।
Tags
BARGARH NEWS