*भटली धाम में 8 फरवरी को एकादशी महोत्सव*
बरगढ़ भारत के अद्वितीय श्री श्याम धाम के रूप से परिचित पश्चिम उड़ीसा के बरगढ़ जिले स्थित भटली में बाबा श्याम बाल्य रूप में विराजमान होकर अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते आ रहे हैं। मंदिर समिति द्वारा प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष एकादशी को भारत के भक्तों द्वारा एकादशी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस एकादशी पर छत्तीसगढ़ पिथोरा के श्याम भक्तों द्वारा बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार, 56 भोग, व अखंड ज्योत प्रज्वलित कर एकादशी महोत्सव महा समारोह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य पंडाल का आयोजन कर भारत की सुप्रसिद्ध भजन गायिका वर्षा गर्ग गुड़गांव से उपस्थित रहकर अपनी मीठी-मीठी भजनों से भक्तों को भाव विभोर करेंगे।श्री श्याम मंदिर समिति की ओर से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक भक्तजन पहुंचने का अनुरोध किया गया है। मंदिर समिति की ओर से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
Tags
BHATLI NEWS