जुलूस निकालकर धूमधाम से मनाया पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन
बरगढ़-मुस्लिम धर्म संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहव का जन्मदिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्यौहार बरगढ़ में बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बरगढ़ सुन्नी बरेलवी जामा मस्जिद कमेटी की ओर से जुलुस ए मोहम्मदी निकाला गया. इस अवसर पर मुस्लिम भाईयों ने जामा मस्जिद के सम्मुख जमा होकर जुलूस की शक्ल में हाथों में झंडे लेकर नाते नबी गुनगुनाते हुए मुख्य रास्ते लेंगू मिश्र चौक, थाना चौक, पाढी चौक, एसपी आफिस चौक, गांधी चौक होते हुए ईदगाह पहुंचे. रास्ते में जगह-जगह मिष्ठान व पानी का वितरण किया गया। एसपी आफिस पहुँचने पर पुलिस अधिकारीयों ने आयोजक कमेटी के सदस्यों का फूल माला पहना कर जुलुस का स्वागत किया. ईदगाह पहुंचने पर हाफ़िज़ शाहिद रज़ा, हाफ़िज़ मुस्ताक, नूरी मस्जिद इमाम ने संयुक्त रूप से परचम कुसाई कर सभी को मोहम्मद साहब के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया साथ हीं पूरी दुनिया में अमन और शांति की दुआ मांगी. अंत में सभी कों लंगर वितरण किया गया. ज्ञात हो कि संसार भर में फैले मुसलमानों के लिए ईद ए मिलाद उन नबी का त्यौहार खास अहमियत रखता है क्योंकि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन आज के ही दिन सन् 570 ईस्वी में अरब के रेगिस्तान के शहर मक्का में हुआ था। मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष शेख असगर,सचिव मोहम्मद निज़ाम, मोहम्मद नईम, मोहम्मद विक्की, शेख नसीम, शेख नज्जो, नासिर खान, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अस्कलानी ने कार्यक्रम का संचालन किया.
Tags
BARGARH NEWS