*ट्रस्ट फंड महाविद्यालय में इस्कॉन द्वारा आध्यात्मिक शिक्षा*
बरगढ़ स्थानीय ट्रस्ट फंड महाविद्यालय के सम्मेलन कक्ष में अध्यक्ष डॉ. सरोज कुमार देवता की अध्यक्षता में इस्कॉन बरगढ़ द्वारा एक विशेष आध्यात्मिक शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में आध्यात्मिक ज्ञान का विकास करना और समाज में एक उत्तम व्यक्ति के रूप में स्वयं को स्थापित करने के लिए प्रेरित करना था। इस्कॉन बरगढ़ की ओर से यह एक अभिनव प्रयास रहा। कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रयागराज महाकुंभ के पवित्र मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम का जल महाविद्यालय के सभी छात्रों एवं अधिकारियों को अर्पित किया गया। इस अवसर पर अभिजीत प्रभु ने घोषणा की कि भविष्य में सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर पवित्र त्रिवेणी संगम का जल अर्पण किया जाएगा।कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने सक्रिय भागीदारी रही। इस दौरान इस्कॉन सेंटर के प्रमुख सेवक राजेश दास प्रभु, इस्कॉन के को ऑर्डिनेटर अभिजीत प्रभु, और मृदंग वादक भागीरथी दास सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।अंत में प्रो. प्रदीप कुमार पंडा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
BARGARH NEWS