*गुरुद्वारा में दीपसिंह महाराज का जन्म दिवस पालन*
बरगढ़ सिखों के इतिहास में ऐसे शूरवीर महान योद्धा तन तन बाबा दीप सिंह जिन्होंने जंग के मैदान में अपना शीश कटने के बाद कई मुगलों का खात्मा किया।ओर एक हाथ में अपना सर और दूसरे हाथ मे अपनी तलवार लेकर लड़ते रहे। अंत में जब उनके खून की आखिरी बूंद रह गई तब उन्होंने अपने शीश को जंग के मैदान से श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर में अपना शीश को फेंक दिया। शीश जंग के मैदान से सीधा काल जगत में जाकर गिरा।ऐसे महान योद्धा तन तन बाबा दीपसिंह जी महाराज का जन्म दिवस प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 27 जनवरी को बड़े ही सत्कार से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बरगढ़ में मनाया गया।जिसमें गुरुद्वारे के रागी सिंह, भाई भूपिंदर सिंह ,भाई सुरजीत सिंह ने संगत को कीर्तन द्वारा निहाल किया।
बरगढ़ गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान सरदार सुखवंत सिंह ने बाबा दीप सिंह के प्रकाश पूरब में अपने वचनों से प्रकाश डाला। इस अवसर पर बरगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सरदार अवतार सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह शेरे पंजाब, सरदार जसवीर सिंह सैनी,
सरदार अमरजीत सिंह,
सरदार जगमोहन सिंह, सरदार बलविंदर सिंह बिल्ला, सरदार प्रीतम सिंह, हरदीप सिंह, सरदार इंद्रपाल सिंह समेत अनेक सत संगत गुरुद्वारे में उपस्थित थे। जिन्होंने बड़े सत्कार से बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पूर्व में हिस्सा लेकर साध संगत में कीर्तन श्रवण किया। कीर्तन की समाप्ति उपरांत अरदास किया गया।
Tags
BARGARH NEWS
Bhot sunder sir
ReplyDelete