*महिलाओं के लिए एक उपयुक्त समाज की जरूरत*
बरगढ़ - महिलाओं के लिए एक उचित समाज का निर्माण अब तक नहीं हो सका हैं। जनसाथी लेंगु मिश्र की 30 वीं श्राद्ध वर्षगांठ के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि निर्भया आज एक प्रतीक बन गया है और किसी भी पल इस तरह की निर्भया अनेक प्रकार के शिकार हो रहे हैं। बरगढ़ महिला समिति द्वाराआयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ वकील शिरीष बल्लब मिश्र, विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. सुबल कर और मुख्य आलोचक के रूप में गणइस्तहार के संपादक प्रदीप कुमार होता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। महिला समिति की उपाध्यक्ष मंदाकिनी पति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सबसे पहले प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता गीता मिश्र ने जनसाथी लेंगु मिश्र को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ सदस्य ममता मिश्र के संयोजकत्व में हुई बैठक में गणइस्तर के प्रधान संपादक एवं महिला समागम के सलाहकार प्रसन्न कुमार मिश्र ने यह मुद्दा रखा। संपादक इंद्राणी शटपति ने अतिथि का परिचय दिया और राधारानी मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में महिला संघ की सभी सदस्यों ने भाग लिया और जन साथी लेंगु मिश्र को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर लेंगु मिश्र चौक में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहर के कई प्रमुख महिला-पुरुष शामिल हुए और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। लेंगु मिश्र स्टेडियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता क्रीड़ा संगठन के सुरेश दास ने किया।जिसमे अनेक क्रीड़ा प्रेमियों ने उपस्थित रहकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Tags
BARGARH NEWS