*2000 निसंतान दंपतियों की झोली भरा किशोरी आईवीएफ*
BARGARH NEWS बरगढ़ किशोरी आईवीएफ की ओर से आयोजित पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर डॉक्टर प्यारी लाल त्रिपाठी ने बताया कि अब तक उनके नर्सिंग होम द्वारा 2000 नि संतान दंपतियों की झोली भरा गया है। इस सफल आयोजन के लिए एक कार्यशाला डा. प्यारी लाल त्रिपाठी के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता डा. गार्गी सुमन त्रिपाठी ने किया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में डा. केडी नायर वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरे सत्र में डा. जितेंद्र बेहेरा, तीसरे सत्र में डा. अक्षय कुमार महापात्र, चौथे सत्र में डा. बेनुधर पांडे एवं पांचवें सत्र में डा. बबीता रमानी वक्ता के रूप में उपस्थित रही।विभिन्न सत्रों में डा. दिलीप कुमार षड़ंगी, डा.ममता सोरेन, डा. ओजस्विनी पटेल, डा. जय गोपाल शर्मा एवं डा. रवि नारायण दाश ने अध्यक्षता की।
कार्यशाला की अध्यक्षता डा. गार्गी सुमन त्रिपाठी ने किया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में डा. केडी नायर वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरे सत्र में डा. जितेंद्र बेहेरा, तीसरे सत्र में डा. अक्षय कुमार महापात्र, चौथे सत्र में डा. बेनुधर पांडे एवं पांचवें सत्र में डा. बबीता रमानी वक्ता के रूप में उपस्थित रही।विभिन्न सत्रों में डा. दिलीप कुमार षड़ंगी, डा.ममता सोरेन, डा. ओजस्विनी पटेल, डा. जय गोपाल शर्मा एवं डा. रवि नारायण दाश ने अध्यक्षता की।
![]() |
Ad : Samaleswari Agencies Bargarh | Bargarh Best Wholesale & Retail Stationary Shop |
किशोरी आईवीएफ द्वारा अब तक 2000 से अधिक टेस्ट ट्यूब बेबी का सफल इलाज किए जाने की सुचना दी गई। साथ ही किशोरी आईवीएफ को राष्ट्रीय आईवीएफ द्वारा मान्यता दिए जाने की इंफेटिलिटी द्वारा
जानकारी देते हुए किशोरी नर्सिंग होम के प्रमुख डा प्यारी लाल त्रिपाठी ने खुशी जाहिर की। सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता साई त्रिपाठी ने किया। किशोरी नर्सिंग होम के गंगाधर दाश, सुजीत साहू, हिमांशु बेहरा ने सक्रिय रूप से सहयोग किया।
Tags
BARGARH NEWS