*इनर व्हील क्लब ऑफ बरगढ़ द्वारा सर्वाइकल कैंसर एवं एचपीवी वैक्सीन जागरूकता रैली*
बरगढ़ विश्व में प्रति एक हजार महिलाओं में एक महिला सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित है। यह कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस की वजह से होता है। एचपीवी वैक्सीन लेने से 80 फीसद सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है।कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है ।हौसले से उसे हराने की आवश्यकता है। सही समय पर जांच कराकर बीमारी से बचा जा सकता हैं।
यह संदेश आज स्थानीय पार्वती गिरी महिला महाविद्यालय परिसर मे अंतराष्ट्रीय महिला स्वेच्छा सेवी संगठन इनर व्हील क्लब ऑफ बरगढ़ द्वारा आयोजित सर्वाइकल कैंसर जागरूकता रैली के माध्यम से दिया गया।
इनर व्हील क्लब ऑफ बरगढ़ की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ममता पुरोहित के प्रत्यक्ष तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बरगढ़ जिला मुख्य चिकित्साधिकारी निरुपमा षड़ंगी मुख्य अतिथि एवं सुप्रसिद्ध स्त्री व प्रसूती रोग विशेषज्ञ डा रामकृष्ण पुरोहित सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर सर्वाइकल कैंसर से संबधित जानकारी दी।
उन्होंने इलाज से बेहतर रोग से बचाव का संदेश देते हुए सभी युवतियों को एचपीवी वैक्सीन लेने की सलाह दी। जागरूकता रैली में क्लब सदस्या, अतिथि तथा पार्वती गिरी महिला महाविद्यालय एवं रोटरी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने भाग लेकर आम जनता को रैली के जरिए जागरूक किया।इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष दशरथ अग्रवाल, रोटरी बरगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, रोटरी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल गजेंद्र नारायण मिश्र एवं पार्वती गिरी महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल को पौधे प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही आगामी दिनों में 10 से 12 युवतियों को उक्त रोग से सुरक्षा हेतु निशुल्क एचपीवी टीका दिए जाने की बात क्लब पीडीसी ममता पुरोहित ने अपने उद्बोधन में कहा।मौके पर क्लब अध्यक्षा रितु सनन, सचिव जयंती बेहेरा, कोषाध्यक्ष असीमा बिसोई, आईएसओ पूजा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष भाग्य लक्ष्मी पात्र, बुलबुल जिंदल, चिन्मयी मेहर, अंजना दाश, मंदाकिनी पति और मंजुला साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
Tags
BARGARH NEWS