*माता-पिता की सेवा करना संतान का कर्तव्य*
बरगढ़ स्थानीय संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के कॉन्फ्रेंस हॉल में चेयरमैन सुमन सावड़िया की अध्यक्षता में आध्यात्मिक जागरूकता पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिल्ली इस्कॉन के प्रचारक आचार्य निताई गुणमणि दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान परिस्थिति में विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए अध्यात्म बहुत महत्वपूर्ण है।
उपस्थित विद्यार्थियों को समझाया कि यदि वे घर पर अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करते हैं और उन्हें ओल्ड एज होम में नहीं भेजते हैं, तो उन्हें करोड़ों पुण्य का फल मिलता है और यह हर बच्चे का यह कर्तव्य है। आचार्य निताई गुणमणि दास ने परिचय देते हुए कहा कि वर्तमान विद्यार्थी जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान आध्यात्मिक जागरूकता से ही संभव है।
AD
AD
![]() |
Contact For AD |
स्कूल के प्रिंसिपल करण साहू, निदेशक अजीत पटनायक, इस्कॉन प्रचारक सुमधुर दास, सुकांत दास, अभिजीत प्रतिहार, शुशांत साहू, गीतांजलि नायक, अक्षय, उमाकांत, सुमित प्रभु, आरुषि नायक, जिला वरिष्ठ नागरिक संघ उपाध्यक्ष निर्मल किशोर कर व देवी पटनायक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन बरगढ़ जिला वरिष्ठ नागरिक संघ के संपादक गोबिंद दास ने किया। शिक्षिका ममता सिन्हा ने अतिथियों का परिचय एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।