बरगढ़ जिला में आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी
बरगढ़ जिला में आबकारी कमिश्नर के आदेशानुसार विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से तैयार किए जा रहे शराब के स्थानों पर छापेमारी कर शराब को नष्ट किया गया है।इसके अलावा शराब बनाने में उपयोग करने वाले औजारों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। जिले के प्रमुख क्षेत्रों चांटीपाली, छिंदापाली, मालमादा, गाईसिलेट, पाइकमाल अंचल से 32 मामला दर्ज कर 2702 लीटर देसी शराब व 3778 किलोग्राम महुल पोच को जब्त किया है। बरगढ़ जिला आबकारी अधीक्षक श्री सुबन्न नायक के निर्देशन में मोबाइल अधिकारी रश्मिता लाकरा के नेतृत्व में समर जीत दास, विकास टोस्पो, गोकुल धर ने छापेमारी कर 32 आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। गंजाम जिला शराब मृत्यु को देखते हुए इस आबकारी विभाग द्वारा अवैध नशा कारोबार पर नकेल कस रहा है।
Tags
BARGARH NEWS