*स्मार्ट मीटर को लेकर किसानों में असंतोष,स्मार्ट मीटर किया वापस*
बरगढ़ जिले में बिजली की समस्या दिन-ब-दिन जटिल होती जा रही है। जिले में कही बिजली कटौती तो कहां स्मार्ट मीटर की समस्या के समाधान को लेकर कई बार किसान संगठनों ने आंदोलन करते आ रहे है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भटली ब्लॉक अंतर्गत 16 पंचायतों के 85 गांवों से हजारों किसानों ने स्मार्ट मीटर खोलकर टाटा पावर कंपनी को मीटर वापस कर अपना विरोध प्रदर्शन किया ।सबसे पहले किसानों ने भटली स्थित रथ दांड मौसी मंदिर परिसर में थबीर साहू के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया।इसके उपरांत हजारों की संख्या में किसान व बिजली उपभोक्ता अपने स्मार्ट मीटर को लेकर बाइक रैली निकालते हुए टाटा पावर कार्यालय पहुंचे।रैली को देखकर जैसे टाटा पावर कंपनी ने कार्यालय के सामने का गेट बंद किया, तभी किसानों ने उत्तेजित होकर कार्यालय में घुस अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए स्मार्ट मीटर फेंका था। पुलिस ने हस्तक्षेप करने पर अन्य सभी किसानों ने अपना मीटर गेट के सामने वापस किया था। इस विरोध प्रदर्शन में किसान संघ के रमेश महापात्र, भेडेन किसान संघ के सुदाम पात्र, राज बोडा सांबर किसान संघ के अरविंद पंडा, दधि वामन किसान संघ के देवेंद्र प्रधान, बारपहाड किसान संघ के ईशांत भोई, किसान परिवार के थाबिर साहू, शांतनु माझी, गोपाल पंडा, हेमंत साहू,अक्षय साहू, सुरेन साहू, विक्रम प्रधान, विद्याधर खमारी, प्रकाश बारिक, रवि प्रधान, अनंत साहू, कंदर्प बारिक ने मोर्चा संभाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
Tags
BARGARH NEWS