*ब्लॉक स्तरीय सम्पूर्ण अभियान की दूसरी समीक्षा बैठक*
बरगढ़ जिलाधीश आदित्य गोयल ने पाइकमाल ब्लॉक में गत 6 जुलाई को शुरू किये गये सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम के दूसरे माह की प्रगति की समीक्षा की।
कार्यक्रम के छह संकेतकों यथा- स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक विकास, पोषण एवं कृषि विकास के सभी विभागों की समीक्षा तथा आकांक्षी ब्लॉक में स्वास्थ्य एवं पोषण के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य आधारित डाटा संग्रहण किया गया। कृषि क्षेत्र के सभी किसानों को सोएल स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, 9 से 12 महीने के बच्चों का टीकाकरण विवरण, स्कूलों का विद्युतीकरण और छात्रों को अध्ययन सामग्री का प्रावधान, सभी घरों में पीने के पानी का प्रावधान और मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जांच एवं स्व-सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड उपलब्ध कराने जैसे विभिन्न मापदण्डों की प्रगति पर जिलाधीश ने चर्चा की एवं विभागीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की।जिलाधीश की अध्यक्षता में आयोजित उक्त समीक्षा बैठक में जिला परिषद विकास अधिकारी एवं कार्य निर्वाही अधिकारी सुशांत सिंह सहित कृषि, पशु चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास विभाग, आजीविका मिशन एवं के नोडल अधिकारी शामिल थे। भारतीय स्टेट बैंक के जिला एवं पाइकमाल ब्लॉक अधिकारी समेत पाइकमालl समूह विकास अधिकारी प्रफुल्ल कुमार अडू उपस्थित थे।
Tags
BARGARH NEWS