*दलित और आदिवासी संगठन द्वारा आहूत बरगढ़ जिला बंद सफल रहा*
बरगढ़ एससी और एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज बरगढ़ जिला में दलित, आदिवासी संगठन ,भीम आर्मी,संविधान सुरक्षा मंच, संगठन सड़कों पर उतर कर जिला को पूर्ण रूप से बंद करवाने में सफल रहे। इन संगठनों ने फैसले के बाद ही 21 अगस्त को बंद आयोजित करने का ऐलान किया था। इस भारत बंद का असर पूरे बरगढ़ जिला में देखने को मिला।
शहर की बात करें तो भारत बंद का असर बरगढ़ में सबसे ज्यादा रहा।सुबह दलित संगठनों द्वारा सरकारी दफ्तर,बैंक,कोर्ट परिसर, बस स्टॉप में बंद करवाते नजर आए।शहर के हाट पाड़ा में एक दुकानदार से बंद करवाते समय कुछ छिटपुट घटनाएं होने की खबर है। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने दुकानें बंद करवा दीं और आरक्षण को लेकर नारेबाजी भी की। यहां बसपा के कार्यकर्ताओं ने इस बंद का समर्थन किया है। लेकिन जिला के अलग-अलग शहरों में इसका अंतर दिखा। लेकिन छोटे गांव में बंद प्रभावी दिखा। बंद के कारण सार्वजनिक परिवहन की बसें सड़कों से नदारद रहीं और स्कूल भी बंद रहे। पुलिस की कड़ी व्यवस्था के कारण शहर में कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा।शाम 5 बजे के बाद बाजार खुलते नजर आए।