*दिब्यांग को बैटरी चालित वाहनों का वितरण*
बरगढ़ जिले के दिब्यांग के लिए काम करने वाली संस्था स्वीट एंड स्माइल बरपाली की प्रमुख मंजू लता दास के प्रयासों से दिवाकर माझी के तत्वाधान में बरगढ़ जिले के ग्यारह दिब्यांग भाई-बहनों को निःशुल्क बैटरी चालित ट्राई साइकल वितरित किया गया। निर्तार बोलांगीर के पावर ऑफ दिब्यांग ग्रुप के दिशा-निर्देशों के अनुसार योग्य माने जाने वाले दिब्यांग भाई और बहनों को भविष्य में भी ऐसे कई उपकरण दिए जाने की सूचना दी। इस कार्यक्रम में दिब्यांग कमल साहू, सान मेहर सहित अनेक दिब्यांग भाइयों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।स्वीट एंड स्माइल बरपाली और पावर ऑफ दिब्यांग संस्था बरगढ़ की ओर से भुवनेश्वर और बोलांगीर निर्तार के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन किया है।