*रील्स एंड रील्स स्टूडियो 365 ने ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभा को लोगों के सामने लाने का प्रयास*
बरगढ़ बड़े शहर के कलाकारों के पास पर्याप्त अवसर हैं, जबकि ग्रामीण प्रतिभाएँ धीरे धीरे लुप्त होती जा रही हैं।
रील्स एंड रील्स द्वारा आयोजित होटल गणपति में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छिपी हुई प्रतिभा को लोगों के सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, रील्स एंड रील्स के संस्थापक स्थित पटनायक और स्टूडियो 365 के संस्थापक के. तमन्ना ने कहा कि बड़े शहरों में कलाकारों के लिए अपनी कला दिखाने और पदोन्नति और पुरस्कार पाने के पर्याप्त अवसर हैं। लेकिन वहीं ग्रामीण इलाकों में कलाकारों को पर्याप्त मौके नहीं मिल पा रहे हैं। इन दिनों कुछ कलाकारों ने यूट्यूब के जरिए अपना टैलेंट दिखाकर नाम कमाया है। लेकिन इतना काफी नहीं है।स्थित पटनायक ने कहा कि रील्स एंड रील्स और स्टूडियो 365 इन छिपी हुई प्रतिभाओं को लोगों के सामने लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में टीवी और डिजिटल मीडिया पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे ओड़िया और संबलपुरी कलाकारों को सम्मानित करने के लिए पहली बार 14 अक्टूबर को रवीन्द्र मंडप भुवनेश्वर में उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सिनेमा, टीवी और डिजिटल मीडिया जगत के कई मशहूर कलाकार और तकनीशियन उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 तक के अपलोड वीडियो के कलाकार ही इस सम्मान के लिए आवेदन कर सकते हैं। उक्त पत्रकार सम्मेलन में पश्चिम ओडिशा प्रायोजक संघ के सभापति सुधीर आचार्य, के. एन प्रोडक्शन के प्रायोजक केदारनाथ थनापति व शिशुपाल खमारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।