इनर व्हील क्लब आफ बरगढ़ द्वारा डेंगू मलेरिया जागरूकता एवं मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम
बरगढ़-इनर व्हील क्लब आफ बरगढ़ की ओर से स्थानीय गोपाल गौशाला में डेंगू एवं मलेरिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीडीसी ममता पुरोहित की पहल पर क्लब के सदस्यों ने वर्तमान बारिश के मौसम में मच्छरों के वंश विस्तार द्वारा डेंगू और मलेरिया के फैलने के खतरों के बारे में जानकारी दी और खुद को और अपने परिवार को बचाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। साथ ही इस पहल के तहत गोपाल गौशाला में रहने वाले सभी 17 परिवारों को बरसात में मच्छरों के काटने से फैलने वाली मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचने में सहायता देने के उद्देश्य से मच्छरदानी वितरित की गई। मच्छरदानी को सदस्या अंजना दाश, प्रतिभा बारिक, सुनीता अग्रवाल, बनिता साहू और आशिमा बिसोई ने प्रायोजित किया। मौक़े पर क्लब अध्यक्षा रितु सानन, सचिव जयंती बेहरा, संपादक सुप्रभा सामल उपस्थित रहीं.
Tags
BARGARH NEWS