*संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में ‘स्वास्थ्य शिविर’आयोजित*
बरगढ़ संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० अमित कुमार भोई ( साईंकृपा हॉस्पिटल भटली चौक,बरगढ़) , बरगढ़ के दंत चिकित्सक डॉ० जगन्नाथ पंडित, डॉ० सौम्य महापात्र तथा डॉ० झूना साहू (जगन्नाथ डेंटल एंड मेडिकल केयर, बरगढ़) श्रीमती सरोज अग्रवाल (अधिष्ठात्री, टाइटन आई प्लस बरगढ़) एवं उनकी टीम डॉ० अशेष पंडा ( नेत्र चिकित्सक) व प्रफुला छतर (असिस्टेंट) द्वारा कक्षा छठवीं, सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों का नेत्र व दंत सहित संपूर्ण सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कई विद्यार्थियों में नेत्र विकारों की पहचान कर उन्हें यथोचित परामर्श दिया गया। कुछ विद्यार्थियों में दाँत में कीड़े लगने, मसूड़ों से खून रिसने जैसी साधारण समस्याओं की पहचान कर के उन्हें उनसे बचाव के उपाय बताए गए। डॉ० अमित भोई ने विद्यार्थियों के परीक्षण में सर्दी जुकाम जैसी समस्याओं के पीछे प्रतिरोधक क्षमता की कमी होना बताया। इसे बढ़ाने हेतु उन्होंने साधारण योगासन एवं व्यायाम करने के उपाय सुझाए।
मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रतिष्ठापयित्री श्रीमती सावित्री देवी सावड़िया,चेयरमैन सुमन सावड़िया, प्रिंसिपल करन साहू, श्रीमती बबिता सावड़िया, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्रीमती सीमा साहू, कोऑर्डीनेटर श्रीमती ममता सिन्हा, कोऑर्डिनेटर सुश्री रीता नायक ,शिक्षकवृंद, प्रबंधन समिति तथा समस्त आवासीय विद्यार्थियों सहित उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य करन साहू ने बताया कि संस्कार इंटरनेशनल स्कूल न केवल विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए अपितु उनके शारीरिक और मानसिक विकास हेतु समय समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ करते आ रहा है । इस तरह की नवीन सोच के लिए संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों और अभिभावकों ने सराहना की है ।