*लायंस क्लब ऑफ बरगढ़ का 45 वा स्थापना दिवस व शपथ विधि समारोह संपन्न*
बरगढ़ लायंस क्लब ऑफ बरगढ़ का 45 वा चार्टर नाइट व इंस्टालेशन सेरेमनी होटल तुली में महा समारोह के साथ संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप बंसल, सम्मानित अतिथि व शपथ विधि अधिकारी के तौर पर लायन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2 लायन चरणजीत कौर हुरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन लायन अनीता लाठ व लायन कोमल अग्रवाल ने बखूबी से किया। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन किशन लाल अग्रवाल ने स्वागत भाषण देकर सभी का अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब बरगढ़ का स्थापना दिवस चार्टर मेंबर लायन डॉक्टर्स ओम प्रकाश लाठ के नेतृत्व में केक काट कर पालन किया गया।इसके उपरांत उपाध्यक्ष लायन दीपक बालोदिया ने वार्षिक रिपोर्ट की जानकारी प्रदान की।लायंस क्लब अध्यक्ष लायन किशन लाल अग्रवाल ने अपने सफलता पूर्वक कार्यकाल के लिए सभी लायंस सदस्यो के प्रति आभार प्रकट किया।उन्होंने अपने कार्यकाल में हुए सेवा कार्यों को उत्कर्ष नामक एक पत्रिका का प्रकिशित किया ।जिसको विमोचन पत्रिका के संपादक लायन अभय भोई के नेतृत्व में अतिथियों ने किया। आई पी पी लायन अमरजीत सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बरगढ़ लायंस क्लब ने एक वर्ष में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर प्रशासनिक स्तर पर भी अपना नाम रोशन किया है। शपथ विधि अधिकारी लायंस चरणजीत कौर हुरा ने आगामी सत्र के लिए लायंस क्लब ऑफ बरगढ़ के अध्यक्ष पद के लिए लायन सुभाष जी अग्रवाल व उनकी टीम को शपथ पाठ कराते हुए कहा कि एकता में ही सेवा कार्यों को बढ़ाया जा सकता है।इसको लेकर उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से लायंस सदस्यो को मोटिवेट किया।
इसके उपरांत अध्यक्ष लायन किशन लाल अग्रवाल ने अपना अध्यक्ष पिन लायन सुभाष अग्रवाल को प्रदान कर आगे की जिम्मेदारी सौंपी। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन सुभाष अग्रवाल ने अपने पद को स्वीकार करते हुए कहा कि बरगढ़ लायंस क्लब द्वारा स्थाई प्रोजेक्ट को मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा।क्लब द्वारा आगामी दिनों में बरगढ़ लायंस स्कूल शुरू करने की योजना की जानकारी प्रदान की। अनेक संस्थाओं द्वारा लायंस अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।अतिथियों का परिचय लायन प्रदीप तायल,लायन मनोरंजन पुजारी, लायन विनोद जिंदल ने दिया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप बंसल ने अपने उद्बोधन में सदस्यता विस्तार पर जानकारी देते हुए बरगढ़ लायंस आई हॉस्पिटल की प्रशंसा की। इस अवसर पर गत वर्ष के कार्यकाल में आयोजित सेवा कार्यों के लिए लायन सदस्यो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन अध्यक्ष लायन किशन लाल अग्रवाल,चार्टर मेंबर लायन डॉक्टर्स ओम प्रकाश लाठ,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप बंसल,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2 लायन चरणजीत कौर हुरा, आई पी पी अमरजीत सिंह, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट लियो कमल लाठ,लायन उपाध्यक्ष लायन दीपक बालोदिया प्रमुख रूप से मंचासिन थे।कार्यक्रम के अंत में सचिव लायन अभय भोई ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में लायंस डिस्ट्रिक्ट केबिनेट मेंबर लायन लब महानंद, रीजनल चेयरपर्सन उमाशंकर गौड़,डिस्ट्रिक्ट कोडिनेटर एनवायरमेंट लायन सुनील अग्रवाल,डिस्ट्रिक्ट ई वेस्ट कोडिनेटर प्रदीप तायल, लियो डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट आयशा बंसल व लियो आयुष गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम को मुख्य रूप से विकास मित्तल,स्वाधीन शर्मा,मनोज महापात्र,शंकर्शन मिश्र,नवीन लाठ,आनंद बिरमीवाल,जयंती बेहरा,अंजना दास,शकुंतला मित्तल,प्रताप नायक सहित अनेक लायन सदस्यो ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Tags
BARGARH NEWS