संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में ग्रेजुएशन डे 'विंग्स’ आयोजित-
स्थानीय बरगढ़ स्थित दिनांक 10/04/2025 गुरुवार को संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में प्री प्राइमरी यूकेजी के नन्हे-मुन्नों का ग्रेजुएशन डे विंग्स' आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुमन सावड़िया,डायरेक्टर श्री अजीत पटनायक ,प्रिंसिपल श्री करन साहू, डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ सावड़िया, श्रीमती मेघा सावड़िया, एकेडमिक कॉर्डिनेटर श्रीमती सीमा साहू, कॉर्डिनेटर, श्रीमती ममता सिन्हा, कॉर्डिनेटर सुश्री रीता नायक, कॉर्डिनेटर श्रीमती मधुमिता सर्राफ, सैंपलिंग कॉर्डिनेटर जज्ञासिनी साहू, प्री प्राइमरी एवं सैंपलिंग शिक्षकवृंद उपस्थित रहे। सैपलिंग यूकेजी के ननिहालों ने भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनंद उठाया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ ग्रेजुएशन डे के परिचय के साथ हुआ तत्पश्चात यूकेजी के बच्चों ने ' दया और परोपकार' पर आधारित सीरोजेश प्रिंसेस' नामक अंग्रेजी लघुनाटिका प्रस्तुत किया । एकांश गोयल तथा शरण दास ने सूत्रधार की भूमिका का निर्माण करते हुए सभी दर्शकों को नाटक से जोड़ रखा, सभी पात्रों ने सुंदर परिधानों में सुसज्जित होकर अपने अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए यूकेजी के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी गीत पर मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। सभी गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर आशीर्वाद दिया तथा विद्यार्थियों ने अपनी कैप उछालकर खुशी जाहिर की । चेयरमैन श्री सुमन सावड़िया जी ने कहा कि विद्यार्थी का भविष्य तभी उज्जवल होगा जब अभिभावक विद्यार्थी और शिक्षक इस त्रिकोणीय संबंध को समझकर इसे भली भांति निभाया जाए । डायरेक्टर श्री अजीत पटनायक ने कहा कि विद्यालय प्रत्येक क्षण विद्यार्थियों के हित के लिए कार्य करता है, प्रत्येक गतिविधि द्वारा उन्हें कुछ नया सिखाने का प्रयास करता रहता है । प्रिंसिपल श्री करन साहू जी ने कहा कि ग्रेजुएशन प्री प्राइमरी का एक अहम पड़ाव होता है जिसके बाद बच्चे प्राइमरी में कदम रखते हैं, उन्हें इस बात का एहसास होता है कि वे नई शिक्षा की दुनिया में जुड़ने जा रहे हैं जिसमें नए शिक्षक नई किताबें और नया सीखने का तरीका होता है विद्यार्थी इसे आनंदपूर्वक ग्रहण करेंगे। डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ सावड़िया ने विद्यालय के वर्तमान सुविधाओं की ओर अभिभावकों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु विद्यालय प्रतिबद्ध है जिसका प्रभाव उन पर आजीवन देखने को मिलेगा। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद हॉल में आयोजित किया गया था हॉल को जुधिष्ठिर राणा एवं मीनाक्षी भोई ने गुलाब के बगीचे का रूप देकर मनमोहक रूप से सजाया था। अभिभावकों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने हमारे बच्चों को एक ही जगह वो सभी सुविधाएं प्रदान किया जिनके लिए हमें अलग- अलग जगहों पर जाना पड़ता था। यहां बच्चे हंसते- खेलते सब कुछ सीख रहे हैं। मंच संचालन कक्षा छठवीं की छात्राओं (प्रस्तुति शर्मा और हेज़ल अग्रवाल) ने किया। प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर श्रीमती मधुस्मिता सर्राफ ने धन्यवाद अर्पण कर कार्यक्रम का समापन किया।
Tags
BARGARH NEWS