*अग्रवाल महासभा का अनोखा स्थापना दिवस समारोह*
बरगढ़ अग्रवाल महासभा ने इस वर्ष अपना स्थापना दिवस अनूठे तरीके से मनाया। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2082 रविवार को महासभा ने स्थानीय विमला देवी अनाथ आश्रम के बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम के तहत अनाथ आश्रम के बच्चों को शॉपिंग मॉल विशाल बाजार ले जाया गया जहा वे अपनी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने के उपरांत सभी 38 बच्चो को नए कपड़े दिलवाया गया। इसके बाद होटल धरित्रि में बच्चों के लिए विशेष भोजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बरगढ़ विधायक अश्विनी षड़ंगी ने उपस्थित रहकर अनाथ बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए अग्रवाल महासभा के इस सोच की प्रशंसा की।इसके साथ ही धर्मशाला,गोशाला के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, बरगढ़ ग्रेन मार्चेंट के अध्यक्ष किशोर अग्रवाल,श्री श्याम परिवार अध्यक्ष किशन लाल अग्रवाल,निशान सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष रामरतन लिखमानिया,सम्मेलन सचिव महेश अग्रवाल ,सृष्टि शाखा अध्यक्ष प्रियंका शर्मा सहित अनेक अतिथियों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अग्रवाल महासभा द्वारा कार्यों की प्रशंसा करते हुए बच्चों के उत्साहवर्धन किया।अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लिखीमानिया व संस्थापक विष्णु अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल महासभा द्वारा प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस पर जनहित कार्य के तहत पालन किया जाता है।यह अनूठी पहल न केवल बच्चों को खुशियां प्रदान करेगी, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करेगी।
Tags
BARGARH NEWS