*बरगढ़ सीमेंट वर्क्स में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन*
बरगढ़ सीमेंट वर्क्स (ए.सी.सी) के बी.सी.डब्लू स्पोर्ट्स क्लब की ओर से सप्ताह भर चलने वाले वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष और प्लांट मैनेजर सुकांत सामंत व महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती बानी सामंत ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस मौके पर स्पोर्ट्स क्लब के सचिव अभिषेक भट्टाचार्य और श्रमिक संघ के सभापति महेंद्र कुमार दास प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। दूसरे दिवस पर अदाणी सीमेंट के संबलपुर डिवीजन मार्केटिंग प्रमुख सौभाग्य रंजन दाश मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 5 टीमें हिस्सा लिया, जो एक-दूसरे के खिलाफ रोमांचक मुकाबले मैच खेला गया। सप्ताहभर वाले इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों और खिलाड़ियों के बीच टीम भावना और खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है।बी.सी.डब्लू स्पोर्ट्स क्लब के इस आयोजन ने खेल प्रेमियों में खासा उत्साह भर दिया है और सभी टीमें अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है।
Tags
BARGARH NEWS