एक शाम सालासर बालाजी के नाम

प्रिय भक्तजन,
हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री बालाजी भक्त मंडल बरगढ़ द्वारा 12 अप्रैल, शनिवार को एक भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर सभी भक्तजनों को सालासर बालाजी की भक्ति में सरोवर होने का सुअवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम का विवरण
भव्य निशान यात्रा: दोपहर 3:30 बजे
📍 श्री बालक दास हनुमान मंदिर, नदीपाड़ा से भी.डी. प्लेस
श्री सालासर बालाजी के जयघोष के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी।
भजन संध्या
⏰ शाम 7:00 बजे से
भारत के सुप्रसिद्ध भजन गायक हरजीत सिंह हीरा,जमशेदपुर
नेहा पांडे बिलासपुर
अपने सुमधुर भजनों की अमृत वर्षा करेंगे।
हनुमान जी की भव्य झांकी भी दर्शनीय होगी, जो आपके मन को आध्यात्मिक आनंद से भर देगी।विशेष आयोजन:अलौकिक श्रृंगार, 56 भोग,दिव्य ज्योत दर्शन,सवामणि प्रसाद व सालासर बालाजी का भंडारा
आओ निशान अर्पण करें
इस पावन अवसर पर एक निशान सालासर बालाजी के नाम समर्पित कर पुण्य के भागी बनें।
निशान कूपन के लिए संपर्क करे
श्रीमती निशा गोयल (गांधी चौक) - 9861573325
श्री दामोदर अग्रवाल (नदीपाड़ा) - 9861511358
राजस्थानी बुटीक (गणेश मार्ग) - 9861458762
सवामणि प्रसाद के लिए
निर्मल अग्रवाल 9861310689
अनिल जोशी - 9437126947
नरेश रेखानी - 9437979220
अधिक जानकारी के लिए
किशन लाल अग्रवाल (पत्रकार) - 8249070178
राकेश झवर - 8249264494
पंडित विनोद शर्मा 7008762247
आइए, इस पावन अवसर पर बालाजी महाराज की कृपा प्राप्त करें और आध्यात्मिक आनंद का अनुभव करें।
जय श्री राम! जय सालासर बालाजी!
आयोजक बालाजी भक्त मंडल, बरगढ़