कर्नाटक प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमान सीताराम जी अग्रवाल का बरगढ़ आगमन पर मारवाड़ी सम्मेलन बरगढ़ शाखा द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय श्रीमान सुभाष जी अग्रवाल के निधन पर 1 मिनट का मौन प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात श्री सीता राम जी अग्रवाल ने मारवाड़ी समाज एवं स्थानीय समाज के बीच में कैसे सामंजस्य स्थापित हो पाए उस पर अपना बहुमूल्य विचार रखा। श्रीमान सीताराम जी अग्रवाल जो की जाने-माने व्यवसायिक के रूप में एक प्रतिष्ठा हासिल कर चुके हैं उनके अमूल्य विचार से हमें अवभगत होने का अवसर प्रदान हुआ।
आदरणीय श्रीमान सीताराम जी अग्रवाल ने समाज को विश्वास दिलाया की कोई भी मारवाड़ी समाज का व्यक्ति अगर बेंगलुरु या कर्नाटक में पढ़ाई, नौकरी या चिकित्सा के लिए आते हैं और हम उनसे संपर्क करते हैं तो यथासंभव वे उनकी मदद करेंगे ।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्री जगदीश गोलपुरिया ,श्री महेश अग्रवाल ,श्री संतोष सावड़िया, श्री दिलीप साँवड़िया, श्री नंदू अग्रवाल ,श्री केशव अग्रवाल, श्री रतन अग्रवाल, श्री सुनील बालोदीया, श्री दीपक रेखानी ,श्री आशीष जैन, श्री सुनील लाठ, एवं श्रीमान अशोक अग्रवाल जी (अधिवक्ता )प्रमुख रूप से उपस्थित थे।सभा के अंत मे सचिव श्री महेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Tags
National News