बरगढ़ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
यह शिविर मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष प्रेमा अग्रवाल केराइस मिल पथरला गांवों में लगाया गया है इस शिविर की पूरी ज़िम्मेदारी प्रेमा अग्रवाल ने बहुत सुंदर ढंग से सँभाली जिसमें गांवों के ज़रूरतमंद बिना ख़र्च को अपना जाँच करवाकर निःशुल्क दवाइयां लेकर गए । साईं मल्टी हॉस्पिटल के सहयोग से डॉक्टर प्रवीण अग्रवाल सर्जरी डॉक्टर अर्चना अग्रवाल डेंटिस्ट मेडिसिन स्पेशलिस्ट आर्थोपेडिक , गाइनकॉलजिस्ट डॉक्टरों ने अपनी सेवाएँ दी सभी डॉक्टरों का पौधों एवं शॉल द्वारा सम्मान किया गया तथा सभी मरीज़ों को केला बिस्किट एवं पानी की बॉटल आदि देकर पुण्य का कार्य किया गया । स्वास्थ्य शिविर में 200 लोगों ने इसका लाभ उठाया । इस स्वास्थ्य शिविर में थी उर्मिला अग्रवाल अंजू मित्तल रश्मि केजरीवाल कुसुम शर्मा एवं रेखा बंसल ने अपनी सेवाएँ दी इस तरह का पुण्य कार्य कर बहुत आत्मिक संतुष्टि का एहसास हुआ ।
Tags
BARGARH NEWS
7752021286
ReplyDelete