*देहदान संग हुआ नेत्रदान*
बरगढ़ जिला के भटली थाना अंतर्गत ग्राम उर्धना निवासी श्रीमती जशोबंती महापात्र 82 वर्षीय का स्वर्गवास हो गया था।जिनका संपूर्ण शरीर बुरला विमसार एनाटॉमी विभाग के सुपर्द किया गया, वहीं उनके नेत्रदान की प्रक्रिया को भी अंजाम दिया गया ।स्वर्गीय जशोबंती जिनके भाई का दो साल पहले देहदान हुआ था वो उनसे प्रेरित थी व अपने भतीजों को अपनी अंतिम इच्छा जाहिर करते थीं, भतीजे रवि महापात्र, नरेंद्र , महेंद्र ने अपनी भुआ की इच्छा का मान रखते हुए देहदान नेत्रदान जैसे महादान में अपना योगदान दिया।इस परिवार का मारवाड़ी महिला समिति बरगढ़ से नेत्र अंग व देहदान प्रमुख अंजू मित्तल से संपर्क कर अपनी संपूर्ण भागीदारी में सहयोग किया।सदस्य उर्मिला अग्रवाल, रश्मि केजीवाल व उषा लाठ ने उपस्थित होकर स्वर्गीय जशोबंती को श्रद्धांजलि व भावभीनी विदाई दी।
Tags
BARGARH NEWS