*हिन्दी सेवा समिति, बरगढ़ द्वारा विश्व हिन्दी दिवस समारोह एवं स्वामी विवेकानंद जयंती पालित*
दिनांक 12.01.2025,रविवार को हिन्दी सेवा समिति, बरगढ़ (ओड़िशा) द्वारा विश्व हिन्दी दिवस समारोह का सफल आयोजन स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, हिन्दी विभाग में किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री अमरेन्द्र नारायण यादव जी,श्री बालकृष्ण मिश्र जी, सरदार प्रीतम सिंह जी,श्री जयप्रकाश अग्रवाल जी तथा श्री गौरीशंकर पंडा जी माता सरस्वती,परम ब्रह्म ॐ एवं भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर तथा स्वामी विवेकानंद जी को पुष्प अर्पण कर मंचासीन हुए। श्रीमती कविता रथ जी ने सरस्वती वंदना की एवं सभा कार्यक्रम का संचालन सरदार प्रीतम सिंह जी तथा काव्य गोष्ठी का संचालन श्रीमती रेणु अग्रवाल जी ने किया। राणा प्रताप उच्च विद्यालय, बरगढ़ के अवसर प्राप्त वरिष्ठ एवं विशिष्ट शिक्षक श्री गौरीशंकर पंडा जी को हिन्दी साहित्य सेवा सम्मान से सम्मानित कर समिति की नूतन परिचालना समिति का गठन किया गया। श्रीमती अरूणा सोमनाथे जी को अध्यक्ष,श्री बालकृष्ण मिश्र जी उपाध्यक्ष, श्रीमती खुशबू शर्मा संपादिका, श्रीमती सुजाता पंडा सह संपादिका, श्री अविनाश गुप्ता कोषाध्यक्ष, सरदार प्रीतम सिंह संयोजक,श्री सदाशिव कर जी सह संयोजक श्री अमरेन्द्र नारायण यादव जी,श्री जयप्रकाश अग्रवाल जी,श्री अभिजीत प्रतिहार जी एवं श्री अरविन्द गुप्ता जी को परामर्शक तथा कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की गई। श्रीमती हरजिंदर कौर जी ने उपढोकन एवं गुलदस्ता देकर अध्यक्ष महोदया का स्वागत किया।श्री नवकृष्ण मिश्र जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा हिन्दी काव्य गोष्ठी में श्रीमती संतोषिनी महापात्र,दक्षेश मिश्रा, सदाशिव कर, भाग्यलक्ष्मी दोरा, श्रद्धांजलि त्रिपाठी, वैष्णवी प्रधान,अन्वेशा दाश,तृप्तिमयी पंडा, अनामिका दाश सहित अन्य कवि - कवयित्रियों के काव्य पाठ के साथ श्री विश्वजीत मिश्र जी ने अपने वक्तव्य में साहित्य की उन्नति में समाज की भूमिका का उपस्थापन किया।इस प्रकार लगभग 50 साहित्य प्रेमियों एवं कवि-कवयित्रियों की उपस्थिति के साथ कार्यक्रम सफल रहा।
Tags
BARGARH NEWS