बंसल परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
बलांगीर (पवन अग्रवाल की रिपोर्ट)पटनागढ़,राउरकेला के प्रतिष्ठित बंसल परिवार के जीतराम बसन्ती देवी ट्रस्ट द्वारा
सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का प्रारम्भ बलांगीर के होटल भ्रमर इन में 9 जनवरी से हुआ है ,जिसका बिश्राम 15 जनवरी को होगा।
वृन्दाबन धाम से पधारे परम श्रद्धेय श्री वेंकटेश आचार्य जी महाराज
व्यास पीठ से श्रीमद भागवत कथा का रसपान करवा रहे हैं। नित्य दोपहर 3:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक अत्यंत सुमधुर वाणी एवं संगीतमय लय के साथ श्रोताओं को भगवत लीला का आनन्द मिल रहा है।
बंसल परिवार के मुखिया श्री प्रकाशचंदजी के साथ श्री शक्ति कुमार,रोशन लाल,पवन कुमार,कैलाश,सुशील,विकाश, मनोज,कमल, प्रहलाद,हरीश सहित पूरा परिवार संपूर्ण आयोजन को अत्यंत सफल एवं उल्लासपूर्ण बनाने का प्रयास कर रहे हैं।बड़ी संख्या में महिला,पुरुष श्रद्धालु पधार रहे हैं।
Tags
Balangir News