*छत्तीसगढ़-ओड़िशा की सीमा सिंघोडा में शहीद माधो सिंह का स्मारक की मांग*
बरगढ़ के पत्रकार संजीव कुमार महापात्र ने ओड़िशा के बरगढ़ जिले की घेंस की धरती पर जन्मे राष्ट्रीय शहीद माधो सिंह की स्मृति रक्षा के लिए छत्तीसगढ़ ओड़िशा सीमा पर स्थित सिंघोड़ा घाटी पर एक स्तंभ या स्मारक बनाने की मांग की । संजीव कुमार महापात्र ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बिष्णु देव साय से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की और एक ज्ञापन सौंप कर उनसे शहीदों के प्रति उचित सम्मान व्यक्त करने के साथ-साथ भावी पीढ़ियों की जागरूकता के लिए कदम उठाने का अनुरोध कर मांग की।देशभक्ति और अंतिम सांस तक लड़ते रहने की भावना से जन्मे, बरगढ़ जिले के घेंस गांव के माधो सिंह के परिवार में पिता, पुत्र मिला कर पांच और छत्तीसगढ़ में उनके सभी रिश्तेदार, जैसे समधी, बेटी और दामाद ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था । केवल भारतीय मुक्ति संग्राम में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के मुक्ति संग्राम के इतिहास में भी एक दुर्लभ अध्याय रचने वाले इस निराशाजनक बलिदान में छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय नायक माधो सिंह जी की बेटी और दामाद तथा समधि का योगदान अद्वितीय है। इसलिए, सिंघोड़ा घाटी में एक स्मारक तैयार करना छत्तीसगढ़ सरकार के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा। क्योंकि बरगढ़ जिले के एक प्रमुख लेखक और शोधकर्ता सुशांत मिश्रा सहित पश्चिम ओड़िशा के कई विशेषज्ञों ने भी मुख्यमंत्री से इस मामले पर गौर करने का अनुरोध किया था । मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन किया है । संजीव कुमार महापात्र ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से भी मुलाकात की और माधो सिंह की तस्वीर भेंट की और कहा कि देशभक्ति की ऐसी मिसाल की स्मृति को संरक्षित करने से आने वाली पीढ़ियों को देश के महत्व से अवगत कराया जा सकेगा । पत्रकार श्री संजीव कुमार महापात्र बरगढ़ जिले से प्रकाशित ओड़िशा की लोकप्रिय पाक्षिक समाचार पत्र कोशल टाइम के संपादक के रूप में कार्यरत हैं । ज्ञात हो कि ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी 31 दिसंबर को वीर शहीद माधो सिंह के बलिदान दिवस को वीर दिवस के रूप में मनाने जा रहे हैं । ऐसे समय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा बरगढ़ के शहीदों की स्मृति को सुरक्षित रखने का आश्वासन से परिवार का हौसला बढ़ाया है।
Tags
BARGARH NEWS