बरगढ़ स्थानीय गणपति होटल परिसर में लायंस क्लब ऑफ बरगढ़ द्वारा दीपावली व नुआखाई भेटघाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब अध्यक्ष लायन सुभाष अग्रवाल के नेतृत्व में पालन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जोनल चेयरपर्सन लायन किशनलाल अग्रवाल, रीजनल चेयरपर्सन लायन उमाशंकर गोड, लियो क्लब अध्यक्ष सौरभ रेखानी,लायंस क्लब सचिव अभय भोई व कार्यक्रम संयोजक लायन प्रवीण जैन प्रमुख रूप से मंचासिन थे। मंचासिन सभी ने नुआखाई और दीपावली के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा जैन व लियो आयुष गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर क्लब के विभिन्न जनहितकारी कार्यों में विशेष योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक अशोक पसायत और ओडिशा पुलिस में कार्यरत संतोष कुमार प्रधान को उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से संकर्षण मिश्र, डॉ. स्वाधीन शर्मा, आनंद विरामिवाल, अशोक अग्रवाल,जगदीश मित्तल, एन पी सिंघल,किशोर अग्रवाल, ओमप्रकाश लाठ,प्रदीप तायल, कादोबहाल लायंस क्लब से लायन सुनील बांका,हीराकुद लायंस क्लब से भी सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में अशोक पसायत ने मां समलेश्वरी की वंदना पर एक भजन प्रस्तुत किया। इसके उपरांत छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति देखकर सभी का मन को मोह लिया। जिससे समारोह और भी आकर्षक बन गया।अंत में क्लब सचिव अभय भोई ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Tags
BARGARH NEWS