*सफाई जागरूकता बैठक आयोजित*
बरगढ़ स्थानीय शक्ति नगर स्थित कल्याण मंडप में वार्ड नंबर 11 की काउंसिलर सुनीता पंडा की अध्यक्षता में शक्ति नगर क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में वार्ड के निवासियों ने नगर पालिका प्रशासन और सफाई कर्मचारियों द्वारा इस क्षेत्र की अनदेखी करने की शिकायत नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी हर प्रसाद भोई से की। इस पर श्री भोई ने सात दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में अन्य प्रमुख अधिकारियों में उपजिलाधिकारी प्रसन्न कुमार पांडे, सहायक जिलाधिकारी अविनाश पुरोहित, सैनिटरी अधिकारी श्रीनिवास मलिक और नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे। शक्ति नगर के निवासियों में सत्य नारायण पंडा, भीष्मदेव सराफ, राकेश नायक, विभूति दास, शिव शंकर मिश्रा, तुलसी चरण दास, जतिन रमानी तथा शक्ति नगर महिला समिति की अध्यक्ष, संपादिका और अन्य सदस्यों ने भी हिस्सा लिया और शक्ति नगर वार्ड नंबर 11 की समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए। अंत में टिंकू नंद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Tags
BARGARH NEWS