*लायंस क्लब ने लगाया सरसरा में मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर*
बरगढ़ शहर के समीप नुआ सरसरा स्थित मिलित ग्राम पंचायत महाविद्यालय में लायंस क्लब ऑफ बरगढ़ के सहयोग से नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 500 से अधिक मरीजों की चिकित्सा कर निःशुल्क मेडिसिन वितरित की। शिविर में मुख्य रूप से डॉ. सुशील कुमार कर (नेत्र विशेषज्ञ),डॉ. स्वाधीन शर्मा (आयुर्वेद), डॉ. ब्रज कृष्ण मिश्र (बाल रोग विशेषज्ञ),डॉ. प्रवीण अग्रवाल (सर्जरी),डॉ. अगस्ति भोई (औषध विशेषज्ञ),डॉ. अर्चना अग्रवाल (दंत चिकित्सक),डॉ. दिलीप भोई (जनरल फिजिशियन),डॉ. राजेश साईं पटेल (कैंसर विशेषज्ञ),डॉ. हितेश मेहर (जनरल फिजिशियन),डॉ. अश्विनी भोई (ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ) ने उपस्थित रहकर मरीजों की जांच कर खानपान पर सलाह दी।शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्र, लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन सुभाष अग्रवाल और सचिव लायन अभय कुमार भोई ने किया। नेत्र चिकित्सा शिविर लायंस हॉस्पिटल द्वारा 85 लोगों की नेत्र जांच कर 15 लोगों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया व अन्य मरीजों को नि:शुल्क चश्मे और दवाइयां वितरण किया गया। साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, राज पाथोलजी क्लिनिक और मेडीलाइट की ओर से नि:शुल्क दवाइयां और रक्त जांच सेवाएं प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के रेडक्रॉस स्वयंसेवी संगठन और अन्य कर्मचारी सहयोग सराहनीय रहा। शिविर में लायंस क्लब के सदस्यों में लायन एन.पी. सिंघल, जगदीश अग्रवाल, नवीन लाठ, मनोज महापात्र, जया बेहरा, संजूलता भोई, प्रांजल धानुका, पंकज दास, अमरजीत सिंह, प्रदीप टायल, प्रवीण जैन, सुनील अग्रवाल, आनंद विरमीवाल, बिनोद जिंदल और राज किशोर पाणिग्रही आदि ने उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक लायन विनोद जिंदल ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। उक्त शिविर में छोटे-छोटे गांव के अनेक मरीज ने आकर अपने स्वास्थ्य की देखभाल हेतु जांच करवाया।
Tags
BARGARH NEWS