*निगमानंद विहार दुर्गा पूजा में स्वर्ण आभूषण भेंट*
बरगढ़ के निगमानंद विहार के निवासी बिरंचि देहेरी और उनकी पत्नी स्मिता देहेरी ने इस वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान माँ दुर्गा को स्वर्ण आभूषण भेंट कर एक अनोखी मिसाल पेश की। दोनों ने पहले से ही माँ दुर्गा को स्वर्ण आभूषण अर्पित करने का संकल्प लिया था, जिसे सप्तमी के दिन पूरा किया।सप्तमी के शुभ अवसर पर पति-पत्नी ने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में मंदिर में जाकर मां दुर्गा को आभूषण समर्पित किया। पूजा समिति के कोषाध्यक्ष शरत दास, उपाध्यक्ष अर्जुन सेठ, उन्नयन समिति के अध्यक्ष सदाशिव साहू और वरिष्ठ सदस्य रवि नारायण साहू व आका सेठी को मां दुर्गा के लिए स्वर्ण आभूषण भेंट किया।
भक्तों ने मां को सुसज्जित करने के लिए सोने के आभूषण भेंट कर हर साल दुर्गा पूजा के दौरान मां को वही आभूषण धारण कराने का अनुरोध किया। समिति ने इस धार्मिक एवं भावनात्मक योगदान के लिए देहेरी दंपति को धन्यवाद ज्ञापित किया।


Tags
BARGARH NEWS