*समलेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर भक्तो की आपार भीड़*
बरगढ़ की अधिष्ठात्री ग्राम्यदेवी मां समलेश्वरी के मंदिर में शारदीय नवरात्रि पूजन विधिवत रूप से जारी है। गुरुवार के दिन मां समलेश्वरी ने महागौरी के रूप में भक्तों को दर्शन दिए। महागौरी स्वरूप में मां के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भक्तों का मानना है कि इस रूप में माँ के दर्शन करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसी आस्था के साथ श्रद्धालु फूल, धूप, दीप लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं और मां समलेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
मंदिर समिति की ओर से भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। पूजा के लिए साफ-सफाई से लेकर मंदिर की सजावट और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। भक्ति के इस माहौल में अखंड दीपों की रोशनी से सजा हुआ मंदिर परिसर और भी दिव्य और मनोहारी प्रतीत हो रहा है, जिससे भक्तों की आस्था और भी मजबूत हो रही है।
Tags
BARGARH NEWS