*पूर्व बीजद पार्षद पद्म लोचन मल्लिक का आकस्मिक निधन*
बरगढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 17 अंबा पाली के पूर्व बीजद काउंसिलर पद्म लोचन मल्लिक का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन की खबर मिलते ही पूर्व विधायक देवेश आचार्य ने गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की और बीजद ने एक कुशल और जुझारू कार्यकर्ता खो दिया है कहा। इनके साथ टाउन बीजद अध्यक्ष किशोर मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना माझी, उप नगरपाल राजेश अग्रवाल सहित अनेक पार्षद और बीजद कार्यकर्ता उनके निवास पहुंचे स्वर्गीय मलिक के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इनकी मृत्यु से अंबा पाली में शोक की लहर बनी हुई है।
Tags
BARGARH NEWS