*बरगढ़ नुआपड़ा रेल पथ परियोजना को लेकर पूर्व तट रेलवे के जीएम से मिले सांसद प्रदीप पुरोहित*
बरगढ़ बरगढ़ नुआपड़ा रेल लाइन परियोजना को तेजी से पूरा करने के लिए आज बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित ने पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक परमेश्वर फुकूवाल से विशेष चर्चा की। इस अवसर पर फुकूवाल ने बताया कि रेल अधिनियम के तहत 138 किलोमीटर लंबी इस रेल पथ को स्वतंत्र परियोजना के रूप में घोषित किया गया है और इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस परियोजना के लिए एक मुख्य अभियंता और एक उपमुख्य अभियंता को भी नियुक्त किया गया है। बरगढ़ उपजिलाधिकारी इस भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। बैठक के दौरान सांसद प्रदीप पुरोहित ने इस रेल पथ पर जीरा और अंग नदी पर बनने वाले दो प्रमुख पुलों का मुद्दा उठाया, जो बरगढ़ जिले के निवासियों का लंबे समय से सपना रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह परियोजना पश्चिम ओडिशा के संपर्क साधनों में एक नया अध्याय जोड़ेगी। इस चर्चा में अनुगुल सुकिंदा रेल पथ के प्रबंध निदेशक दिलीप सामंत राय और निर्माण विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गौतम श्रीनिवास भी उपस्थित थे।