संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में ’सहोदय स्कूल काम्पलेक्स इंस्टॉलेशन’ कार्यक्रम आयोजित -
स्थानीय बरगढ़ स्थानीय संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में पश्चिम ओडिशा संबलपुर क्षेत्र का ‘सहोदय स्कूल काम्पलेक्स इंस्टॉलेशन’ कार्यक्रम दिनांक 24.9.2024 को आयोजित किया गया, जिसमें श्री करन साहू जी(प्रिंसिपल संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, बरगढ़) को सर्वसम्मति से सहोदय का चेयरमैन चुना गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में पवित्र श्लोक उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक स्वागत गान प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए सहोदय एक्स सेक्रेटरी श्रीमती संजुक्ता दास जी ने अपने रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा सहोदय के एक्स चेयरमैन श्री शिशिर प्रसाद राउलो जी ने अपने वक्तव्य द्वारा सहोदय की स्थापना एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन श्री सुमन सावड़िया जी ने सहोदय के श्री शिशिर प्रसाद राउलो जी(प्रिंसिपल, विकास रेजिडेंशियल स्कूल, बरगढ़) तथा श्रीमती संजुक्ता दास जी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ सावड़िया जी ने सहोदय के एक्स ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री गजेंद्र नारायण मिश्रा जी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में इंस्टॉलेशन के अंतर्गत सहोदय के एक्स चेयरमैन श्री शिशिर प्रसाद राउलो जी ने श्री करन साहू जी( प्रिंसिपल, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, बरगढ़ ) को गुलदस्ता प्रदान कर चेयरमैन का दायित्व सौंपा। इसके अतिरिक्त सेक्रेटरी श्री ए एन मानिकानंद जी( प्रिंसिपल, सेवेन हिल्स रेजिडेंशियल स्कूल) को श्री संतोष कुमार होता जी , वाइस चेयरमैन श्री आरती मिश्रा (प्रिंसिपल, विकास रेजिडेंशियल स्कूल) को श्री रविंद्र नाथ दास जी, ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री सुजाता लेंका जी ( प्रिंसिपल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, संबलपुर ) को संजुक्ता दास जी तथा ट्रेजरर श्री निवास राव जी (प्रिंसिपल, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल कुमेलसिंघा बरगढ़) को श्री गजेंद्र मिश्रा जी द्वारा उत्तरदायित्व सौंपा गया। इसके अतिरिक्त आईटी और मीडिया हेड श्री राजेंद्र मिश्रा जी (प्रिंसिपल,एएसवीपी, झारसुगुड़ा) को श्री मनोरंजन पति जी, सीसीए मेंबर्स के रूप में श्री गौतम नाग (प्रिंसिपल, दयानंद स्कूल ) तथा श्री तमल चक्रवर्ती (प्रिंसिपल, सेंचुरियन पब्लिक स्कूल) को श्री रवींद्र नाथ बेहरा जी, एंटरटेनमेंट हेड के रूप में श्री आनंद जाल (पदमपुर पब्लिक स्कूल) को श्री मनोज कुमार पंडा जी द्वारा दायित्व सौंपा गया । इसके अतिरिक्त पांच सदस्यों की एक एडवाइजरी कमेटी भी बनाई गई जिसमें सिस्टर जुडिथ वास (बेथनी कॉन्वेंट स्कूल बरगढ़) श्री जे. विनोद तथा श्रीमती संचाली मुखर्जी (ब्लू बेल इंग्लिश मीडियम स्कूल बरगढ़), श्री अनिल कुमार कुजूर (सेंट लूक स्कूल बुर्ला), श्री सनातन महापात्र (सीमेंट नगर इंग्लिश मीडियम स्कूल ) तथा सिस्टर क्लौडिया लोबो(एर्नाल्ड कान्वेंट स्कूल, झारसुगुड़ा) को सम्मिलित किया गया। सहोदय के भावी योजनाओं पर चर्चा करते हुए चेयरमैन श्री करन साहू जी ने कहा कि हम सभी सहोदय की स्थापना के पीछे आधारित उद्देश्य ‘सभी साथ बढ़ें’ के प्रति प्रतिबद्ध हैं, हम प्रयास करेंगे कि वार्षिक बैठक, विभिन्न प्रकार के खेलकूद, सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही पश्चिम उड़ीसा के मेधावी छात्रों, आईआईटी , एनआईआईटी और नीट में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करेंगे तथा सीबीएसई द्वारा शिक्षकों की क्षमता में वृद्धि हेतु कार्यशालाएं भी आयोजित करेंगे। कार्यक्रम का अंत श्रीमती आरती मिश्रा जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर राष्ट्रगान सहित समाप्ति की घोषणा की गई।