*26 सितंबर से अग्रसेन जयंती समारोह का शुभारंभ*
बरगढ़ श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति की ओर से 26 सितंबर से बरगढ़ नदी पाड़ा स्थित गोवर्धन बगीचा में जयंती समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर शाम 4 बजे विधिवत रूप से अग्रेसन जी की पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।शाम 5 बजे समाज के 70 वर्ष से ऊपर के सभी महिलाओं एवं पुरुषों का सम्मान किया जाएगा । इसके उपरांत आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के अधिक से अधिक समाज बंधु उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए समिति के अध्यक्ष सुमन सांवडीया ने अनुरोध किया है। उक्त कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है जिसमें करीब 1000 समाज के व्यक्ति उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनंद दे सकते हैं।